धन स्थिर रखने के लाजबाव उपाय

धन स्थिर रखने के लाजबाव उपाय

आधुनिक युग में धन की आवश्यकता सभी लोगों के लिए है। सभी व्यक्ति धन कमाने के लिए मेहनत करते हैं। पर मेहनत करने पर भी आपके पास धन स्थिर नहीं हो पा रहा हो, तो इसके पीछे वास्तुदोष भी हो सकता है। जिसे आप इन आसान से उपायों को आजमाकर स्थिर कर सकते हैं।

  • घर में अधिक कबाड़ एकत्रित न होने दें।
  • शाम के समय घर की लाइट जरूर जलाएं। इस समय घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
  • घर में सूखे फूल न रखें, इससे घर में मृत्यु और नकारात्मक ऊर्जा आएगी और घर की सुख-प्रगति में बाधा आती है ताजे फूल ही रखें।
  • अगर घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष हो तो उस दिशा में समुद्री नमक या स्फटिक पत्थर रखें और नमक का पोंछा लगाएं।
  • उत्तर-पूर्व में सीढियां हों तो उत्तर की दीवार पर आईना लगाएं।
  • शयन कक्ष में बैठकर खाना न खाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है।
  • टॉयलेट पूर्व में हो, तो अगर संभव हो तो हटा दें अगर नहीं तो सीट के ऊपर एक सेल्फ लगाएं और उसके ऊपर एक बाउल में समुद्री नमक रखें।
  • घर के मुख्य द्वार पर पीले रंग की लाइट लगाएं।
  • मुख्य द्वार दक्षिण-पश्िचम में हो, तो हर कार्य में देरी होती है अतः मुख्य द्वार पर एक ताम्बे का स्वस्तिक लगाएं।
  • खाना-पीना उत्तर की ओर मुख करके खाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
  • जो व्यक्ति श्रेष्ठ धन की इच्छा रखते हैं वे रात्रि में सत्ताइस हकीक पत्थर लेकर उसके ऊपर लक्ष्मीजी का चित्र स्थापित करें, तो निश्चय ही उसके घर में अधिक उन्नति होगी।
  • ध्यान रखें कि आपके घर के किसी भी नल से पानी बहना या टपकना नहीं चाहिए। पानी के बहने या टपकने से आपकी जेब हल्की हो सकती है।
  • किसी भी शुक्रवार को रात्रि में पूजा उपासना करने के पश्चात एक सौ आठ बार ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें। धन से जुड़ी हर समस्या हल हो जाएगी।
  • अगर आपका व्यवसाय होटल या भोजन सामग्री के साथ जुड़ा हुआ है तो वहां के प्रवेश द्वार का मुख दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
  • घर का कीमती समान और तिजोरी ऐसी अलमारी में रखे जो सदा पश्चिम या दक्षिण की दीवार की तरफ लगी होनी चाहिए ताकि उसके दरवाजे पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ खुलें।

Share on Google Plus

About shrikant rathod

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment

adsense

The Georgia Straight - News

Contact Form

Name

Email *

Message *

About

http://imgcash6.imageshack.us/img397/4715/youtubelogokr3.png