झटपट चेहरा चमकाने के लिए 6 आसान से घरेलू उपाय

झटपट चेहरा चमकाने के लिए 6 आसान से घरेलू उपाय

भागदौड़ और तनाव से भरे जीवन में समय की कमी केकारण लोगों का ध्यान परंपरागत हर्बल नुस्खों से दूर
होता जा रहा है। घरेलू चीजों की जगह आहिस्ता-आहिस्ता रसायनयुक्त घातक उत्पादों ने ले ली है।आजकल अधिकांश लोग खुद को खूबसूरत बनाने केलिए ढेरो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यूज करते हैं और कईबार उन्हें इन प्रोडक्ट के रिएक्शन भी झेलने पड़ते हैं।हम आपको बताने जा रहे हैं  कुछ ऐसे आसान घरेलूतरीके जिन्हें आप अपना लेंगे तो चेहरा चमकनेलगेगा.....

ये हैं आसान से घरेलू उपाय 
1.केला त्वचा के लिए एक अच्छा नमी कारक है। पकेहुए केले को अच्छी तरह से मैश कर लिया जाए औरचेहरे पर फेसपैक की तरह लगा दिया जाए, करीब 10 मिनट बाद इसे धो लिया जाए। चेहरा धुल जाने केबाद रक्त चंदन का लेप भी लगाया जाए, माना जाता हैकि ऐसा करने से चेहरे की त्वचा में जबरदस्त निखारआता है।

2. एलोवेरा की पत्तियों को चीरा लगाकर जैल प्राप्त किया जाए और इसमें कुछ बूंदें नींबू रस की भी मिला ली जाए और सूखी चेहरे पर लगाया जाए तो तो चेहराचमकने लगेगा।

3.1 चम्मच बादाम के तेल में 1/2 चम्मच दूध मलाई और नींबू के रस को मिलाकार चेहरे पर लगाती हैं, जानकारों के अनुसार यह मिश्रण चेहरे की त्वचा में ताजगी ले आता है और टॉनिक की तरह कार्य करता है।

4. चेहरे की सुंदरता के लिए दो चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे परलगाया जाए और 20 मिनिट के बाद धो लिया जाए, चेहरा तेजवान दिखाई देता है।

5. फेशपैक को तैयार करने के लिए करीब 3 चम्मच बेसन, शहद, दूध मलाई और जैतून के तेल की 1-1 चम्मच मात्रा को आपस में मिला लिया जाता है और चेहरे पर लेपित कर दिया जाता है। करीब 20 मिनिट बाद इसे साफ पानी से धो लिया जाता है।

6. स्ट्राबेरी के पके हुए फलों को मैश करके चेहरे परलगाया जाए और 15 मिनिट बाद इसे धो लिया जाएतो यह चेहरे के लिए टॉनिक की तरह कार्य करता है। 

Share on Google Plus

About shrikant rathod

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment

adsense

The Georgia Straight - News

Contact Form

Name

Email *

Message *

About

http://imgcash6.imageshack.us/img397/4715/youtubelogokr3.png