Best face washes for men with acne – पुरुषों के एक्ने के लिए श्रेष्ठ फेस वाश

Best face washes for men with acne – पुरुषों के एक्ने के लिए श्रेष्ठ फेस वाश

एक्ने एक ऐसी गंभीर समस्या है जो ना सिर्फ महिलाओं को, बल्कि पुरुषों को भी सताती है। एक्ने त्वचा को काफी बदसूरत बना देता है और इसके ठीक होने के बाद भी दाग रह जाते हैं जो कि काफी खराब दिखते हैं। एक्ने को नियंत्रित करने तथा फिर से एक्ने को होने से रोकने के लिए सही फेस वाश काफी कारगर साबित होता है। सही प्रकार से त्वचा की सफाई करने से एक्ने दूर होता है और पुरुषों को हुई एक्ने की समस्या का यह काफी अच्छा समाधान है। नीचे पुरुषों के लिए एक्ने एक श्रेष्ठ फेस वाश की सूची दी गयी है।

गार्निएर एक्नो फाइट फेस वाश फॉर मेन (Garnier Acno Fight Face Wash for Men)



गार्निएर का एक्ने से लड़ने वाला यह फेस वाश खासतौर पर पुरुषों की कठोर त्वचा के लिए बनाया गया है। यह पहले से हुए एक्ने से लड़ता है और इन्हें जल्दी सुखाने में मदद करता है। यह त्वचा के रोमछिद्रों (pores) को अन्दर से साफ़ करके तथा तेल के रिसाव पर नियंत्रण करके ताज़ा एक्ने होने से भी रोकता है। यह फेस वाश त्वचा की मरम्मत करने में भी सहायता करता है। इसमें मौजूद सूक्ष्म बीड्स (beads) त्वचा से मृत कोशिकाएं दूर करते हैं और इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) की मात्रा एक्ने पर नियंत्रण करने में मदद करती है।

हिमालया मेन पिम्पल क्लियर नीम फेस वाश (Himalaya Men Pimple Clear Neem Face Wash



नीम अपने एंटीसेप्टिक और एंटी एक्ने (anti-septic and anti-acne) गुणों के लिए जाना जाता है। मुहांसों को दूर करने वाला फेस वाश नीम की अच्छाइयों से भरा हुआ है और पुरुषों की एक्ने से मुक्त त्वचा को सुनिश्चित करता है। यह रैशेस (rashes) और मुहांसों जैसी त्वचा की समस्याओं का प्रभावी रूप से सामना करता है तथा रोमछिद्रों को भी साफ़ करके मुहांसों को होने से रोकता है। इस फेस वाश की मदद से आपकी त्वचा अन्दर से साफ़ होती है तथा स्वस्थ एवं चमकदार बनती है।

न्युट्रोजीना ऑइल फ्री एक्ने वाश (Neutrogena Oil-Free Acne Wash for pimple ka ilaj)


न्युट्रोजीना ऑइल फ्री एक्ने फेस वाश में सैलिसिलिक एसिड की मात्रा होती है जो आपके चेहरे के एक्ने को सुखाने के लिए जानी जाती है और भविष्य में भी एक्ने होने की संभावना को दूर करती है। इस फेस वाश में त्वचा को आराम देने वाले तत्व होते हैं जो त्वचा की किसी भी परेशानी को दूर करने तथा त्वचा को अतिरिक्त रूप से रूखा बनने से रोकने में प्रभावी साबित होते हैं। पहली बार इसकी मदद से चेहरा धोने से ही आपकी त्वचा साफ तथा अतिरिक्त तेल से मुक्त हो जाती है।

निविया मेन ऑइल कण्ट्रोल ऑल इन वन फेस वाश पंप (Nivea Men Oil Control All In One Face Wash Pump)



इस फेस वाश में ठंडक प्रदान करने वाला चारकोल का फार्मूला (charcoal base formula) होता है जो अन्दर से रोमछिद्रों को साफ़ करता है तथा लम्बे समय तक चेहरे के अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है। यह फेस वाश निरंतर प्रयोग करने पर एक्ने को कम करने तथा बार बार इसके पैदा होने में रुकावट डालने में मदद करता है। यह ताजातरीन फार्मूला चेहरे के काले दाग धब्बे दूर करने तथा ताज़ा स्वरुप भी प्रदान करने में सहायता करता है।

लोरेअल मेन एक्सपर्ट वाइट एक्टिव ऑइल कण्ट्रोल चारकोल ब्राइटनिंग फोम (L’Oreal Men Expert White Activ Oil Control Charcoal Brightening Foam)



तेल पर नियंत्रण करने वाला यह फेस वाश सैलिसिलिक एसिड से युक्त होता है जो प्रभावी रूप से त्वचा को साफ़ करता है तथा मुहांसों को सुखाने में मदद करता है। यह त्वचा से मृत कोशिकाएं निकालने और रोमछिद्रों को कसने में भी मदद करता है। चेहरे के इस फोम की अदभुत बनावट संक्रमणों और रोजाना की समस्याओं के खिलाफ त्वचा की प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है तथा स्वस्थ, तेल और एक्ने मुक्त त्वचा को बढ़ावा देती है।



वेजीटल टी ट्री फेस वाश विथ बायो एक्टिव एक्सट्रेक्ट ऑफ़ नीम एंड एलो वेरा (Vegetal Tea Tree Face Wash with Bio active extract of Neem & Aloe Vera)



इस टी ट्री फेस वाश के होते हुए आपको फिर से मुहांसों को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ेगी। टी ट्री ऑइल अपने बेहतरीन एंटी बैक्टीरियल (anti-bacterial) गुणों के लिए जाना जाता है तथा एलोवेरा त्वचा को सुकून देने एवं एक्ने के फलस्वरूप त्वचा में सूजन, लालपन एवं मुहांसे आने की समस्या को कम करता है। यह फेस वाश चेहरे के अतिरिक्त तेल के रिसाव को रोकता है तथा पहले से हुए एक्ने को जल्दी सुखा देता है।

मंत्रा नीम एंड हल्दी एंटी एक्ने फेस वाश (Mantra Neem & Haldi Anti Acne Face Wash)



क्या आप एक्ने दूर करने के आयुर्वेदिक उपायों की तलाश में हैं? अगर हाँ तो मंत्रा के इस नीम और हल्दी एंटी एक्ने फेस वाश का प्रयोग करें। यह हल्दी, नीम और एलो वेरा जैसे तत्वों से भरपूर है जो अपने एंटी एक्ने गुणों के लिए जाने जाते हैं और त्वचा को भी सुकून देते हैं। यह फेस वाश काफी कारगर रूप से गन्दगी और तेल को दूर करता है तथा त्वचा की गुणवत्ता और लोच में वृद्धि करता है। अगर आपकी त्वचा काफी मात्रा में एक्ने का शिकार होती है, फिर भी यह भविष्य में एक्ने की संभावना को समाप्त करती है।



बीक्योर मेन ऑइल कण्ट्रोल एक्ने फेशियल फोम क्लीन्ज़र (BEACUIR Men Oil Control Acne Facial Foam Cleanser)



फोम वाला यह क्लीन्ज़र त्वचा के रोमछिद्रों से गन्दगी एवं अतिरिक्त तेल को दूर करता है तथा पूरे एक दिन तक तेल पर नियंत्रण करता है। यह एक्ने और काले धब्बे को कम करता है एवं त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर करता है। इस फेस वाश की सबसे अच्छी बात यह है कि यह तेल पर नियंत्रण करता है पर त्वचा को नमी भी देता है। इस उत्पाद का निर्माण करने में कई तरह के आयुर्वेदिक उत्पादों का प्रयोग किया गया है और यह पुरुषों में एक्ने को रोकने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है।

पोलर आइस अल्गल मेन एक्ने ब्लैकहेड्स फेशियल क्लीन्ज़र (Polar Ice Algal Men Acne Blackheads Facial Cleanser)



यह एक्ने और काले धब्बों को दूर करने वाला पुरुषों का फेशियल क्लीन्ज़र सीवीड (seaweed) के अंशों से युक्त है जो त्वचा में पानी और तेल की मात्रा को नियंत्रित करता है और इसे अन्दर से स्वस्थ बनाता है। इस फेस वाश में मौजूद केओलिन (kaolin) तेल हटाने और नियंत्रित करने का काम करता है एवं एक्ने को भी दूर रखता है। यह आपकी त्वचा को अच्छे से साफ़ करता है एवं एक्ने और मुहांसों की वजह से आई सूजन एवं लालपन को कम करता है। यह फेस वाश तैलीय एवं एक्ने की शिकार त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है।

निविया फॉर मेन एक्ने ऑइल कण्ट्रोल वाइटनिंग फेस वाश (Nivea For Men Acne Oil Control Whitening Face Wash)




इस एक्ने और तेल को नियंत्रित करने वाले निविय के फेस वाश की मदद से आप अतिरिक्त तेल तथा एक्ने के हमले से बचकर रह सकते हैं। इस उत्पाद की बेहतरीन बनावट बैक्टीरिया को कम करती है और तेल को 8 घंटे के लम्बे समय के लिए नियंत्रित करके रखती है। यह त्वचा को अन्दर से साफ़ करती है और चेहरे को एक गोरा एवं चमकदार स्वरुप प्रदान करती है।

औरावेदिक क्लियर ब्राइटनेस पल्पी फेस वाश विथ नीम टी ट्री (Auravedic Clear brightness pulpy face wash with neem tea tree)

इस आयुर्वेदिक फेस वाश की मदद से मुहांसों और एक्ने का उपचार करें। इसके कोई साइड इफेक्ट्स (side effects) भी नहीं होते। इसमें नीम और टी ट्री ऑइल का मिश्रण होता है, जो पहले से हुए एक्ने को साफ़ करते हैं और भविष्य में इस संभावना पर लगाम लगाते हैं। इसमें चन्दन भी है जो त्वचा के रोमछिद्रों को कसता है, त्वचा के लालपन पर नियंत्रण करता है और एक्ने की वजह से हुए चिडचिडेपन को दूर करता है। इसमें मौजूद नारियल के तेल की मदद से यह फेस वाश चेहरे को रूखा बनाए बिना साफ़ करता है।

लोरेअल – मेन एक्सपर्ट प्योर एंड मैट एक्नो स्ट्राइकर प्योरिफाइंग फोम (L’Oreal – Men Expert Pure & Matte Acno Striker Purifying Foam)




पुरुषों के लिए बने चेहरे को साफ़ और शुद्ध करने वाले इस क्लीन्ज़र की बनावट इस तरह की है कि यह पुरुषों की त्वचा की सामान्य समस्याओं का इलाज करता है। इसमें जिंक – जी (Zinc – G) होता है जो त्वचा में सीबम (sebum) के उत्पादन को नियंत्रित करता है। यह त्वचा को अन्दर से साफ़ करता है और पहली बार धोने के बाद ही लम्बे समय तक त्वचा को मैट टच (touch) देता है। इसमें सैलिसिलिक एसिड भी होता है जो इसे एक्ने और मुहांसों से लड़ने के काबिल बनाता है।

रेट्सेलाइनी बेस्ट एक्ने फेस वाश एंड ऑइल कण्ट्रोल (Retseliney Best Acne Face Wash & Oil Control)



अगर आप लम्बे समय से एक्ने की समस्या से जूझ रहे हैं और किसी भी उत्पाद से आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं तो इस एक्ने फेस वाश का प्रयोग करें, जो इसमें मौजूद 2% सैलिसिलिक एसिड से किसी भी तरह के एक्ने को ठीक करने का दावा करता है। क्रीम (cream) की तरह का यह क्लीन्ज़र अन्दर से त्वचा को साफ़ करता है, काफी झाग उत्पन्न करता है और त्वचा में नयी जान डालता है। यह त्वचा में तेल के नियंत्रण को बनाए रखता है और त्वचा की प्राकृतिक रूप से मरम्मत करता है। यह एक्ने वाश काफी प्रभावी होता है और अपने वादे पर कायम रहने के लिए जाना जाता है।

न्यू मेन पोर क्लींजिंग फेशियल क्लीन्ज़र एक्ने फेस वाश (New Men pore-cleansing facial cleanser Acne face wash)



रोमछिद्रों को साफ़ करने वाला यह फेस वाश एक्ने और काले धब्बों को प्रभावी रूप से दूर करता है। यह रोमछिद्रों के आकार को छोटा करता है तथा त्वचा से अतिरिक्त तेल को दूर करता है। इस क्लींजर के मुख्य तत्व बर्डोक (burdock) की जड़ के अंश, पुदीने और कपूर हैं। ये उत्पाद पहले से पैदा हुए एक्ने को दूर करने में मदद करते हैं और नियमित प्रयोग से एक्ने को भविष्य में भी आने से रोकते हैं।

हेज़लब्रूक फॉर मेन एक्ने फाइटिंग फेस वाश (Hazel Brooke For Men Acne Fighting Face Wash)



एक्ने से लड़ने वाला यह फेस वाश त्वचा को नमी और पोषण प्रदान करता है तथा तेल तथा एक्ने को नियंत्रित करता है। यह प्राकृतिक उत्पादों से बना होता है तथा त्वचा पर काफी सौम्य है। इसमें कैलेंडुला (calendula) के अंश, खुबानी के बीज, नारियल के तेल के अलावा टी ट्री ऑइल, युकलिप्टुस तथा लैवेंडर (eucalyptus and lavender) के तेल मौजूद होते हैं। यह फेस वाश एक्ने को रोकने में काफी प्रभावी है पर यह त्वचा को रूखा नहीं बनाता है।

टी ट्री फॉर मेन डीप क्लीन ऑइल कण्ट्रोल प्रिवेंट एक्ने फेशियल फोम (Tea Tree For Men Deep Clean Oil Control Prevent Acne Facial Foam)


खासतौर पर बना हुआ पुरुषों का फेशियल क्लीन्ज़र चेहरे पर व्यायाम करके या बाहर से खेलकर आने के बाद पैदा हुई गन्दगी को दूर करता है। यह त्वचा की सफाई करता है और इसमें मौजूद प्राकृतिक टी ट्री ऑइल एक्ने से लड़ने में आपकी मदद करते हैं। यह फेस वाश सेमो जेम कॉम्प्लेक्स (SEMO-GEM complex) से युक्त होता है जिससे आपको अतिरिक्त तेल को कम करने और त्वचा के रोमछिद्रों को कसने में मदद मिलती है। यह फेस वाश एक्ने को रोकता है तथा तेल को भी नियंत्रित करता है पर चेहरे को रूखा नहीं बनाता।


अन्सिएंट लिविंग टी ट्री फेस वाश (Ancient Living Tea Tree Face Wash)



अन्सिएंट लिविंग का यह टी ट्री फेस वाश खासतौर पर एक्ने से प्रभावित तैलीय त्वचा के लिए बने हैं क्योंकि इसमें एक्ने को ठीक करने तथा भविष्य में इसकी संभावनाओं पर काबू पाने के गुण होते हैं। यह फेस वाश ना सिर्फ अतिरिक्त तेल और गन्दगी को आपकी त्वचा से हटाता है, बल्कि रोमछिद्रों को साफ़ करने तथा काले धब्बे दूर करने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एलो वेरा त्वचा को सुकून देता है तथा एक्ने के फलस्वरूप आए सूजन एवं लालपन को कम करता है।

सेटाफिल जेंटल स्किन क्लीन्ज़र (Cetaphil Gentle Skin Cleanser)



सेटाफिल जेंटल स्किन क्लीन्ज़र त्वचा को साफ करने और त्वचा की समस्याओं को दूर करने की अपनी काबिलियत की वजह से जाना जाता है। यह त्वचा के pH स्तर को दोबारा से नियंत्रित करने में मदद करता है तथा इसे रूखा बनाए बिना अन्दर से साफ़ करता है। यह त्वचा को नर्म, ताज़ा और साफ़ बनाए रखता है तथा रूखी या संवेदनशील त्वचा, जो कि एक्ने की समस्या से जूझ रही है, के लिए श्रेष्ठ है।

Share on Google Plus

About shrikant rathod

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment

adsense

The Georgia Straight - News

Contact Form

Name

Email *

Message *

About

http://imgcash6.imageshack.us/img397/4715/youtubelogokr3.png