वास्तु टिप्स जिनसे आपके घर में शांति बनी रहे

वास्तु टिप्स जिनसे आपके घर में शांति बनी रहे

वास्तु का संपर्क आपके जीवन में होने वाली सुख शांति से होता है, आप जिस घर में रहते है, वो वास्तु के हिसाब से है या नहीं, इस पर आपके जीवन की सुख शांति निर्भर करती है, यदि आप नया मकान लेने जा रहे है, या कोई फ्लैट खरीद रहे है, तो यदि आप सभी काम वास्तु के हिसाब से करते है, तो इसके कारण आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है, तो आइये जानते है कुछ वास्तु टिप्स जो आपके जीवन में सुख शांति बनाएं रखने के लिए जरुरी होते है।

यदि आप अपने मकान को घर में तबदील करना चाहते है, तो इसके लिए सबसे जरुरी होता है, की आपके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहे, यदि आपके घर में सुख शती होती है, तो आप एक सुकून भरी और खुशहाल जिंदगी जी सकते है, इसके लिए आप वास्तु टिप्स का इस्तेमाल कर सकते है, यदि आप मकान बनवाने जा रहे है, तो आप वास्तु के अनुसार ही उसे बनवाएं, या आप किसी फ्लैट को खरीद रहे है, तो उसे भी वास्तु के हिसाब से ही ख़रीदे, और यदि आप जिस घर में रहते है, वह कुछ ऐसा है, जो वास्तु के नियमो के विरूद्ध है, तो आपको उसमे बदलाव लाना चाहिए, यदि आप अपने घर में सुख शांति को बनाएं रखना चाहते है।

क्या आप जानते है यदि आप जिस घर में रहते है वहां कुछ वास्तु दोष के अनुसार नहीं होता है, तो जीवन में आपको सुखी पर नियंत्रण लग जाता है, इसके साथ यदि चोट सा भी वास्तु दोष होता है, तो इसके कारण कई बार सुखी, सम्पूर्ण परिवार भी नकारत्मकता की चपेट में आ सकता है, ये आपकी नौकरी पर भी कई बार बुरा असर डालता है, तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे आपके घर के बारे में वास्तु टिप्स देने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से कम खर्च के, और बिना तोड़ फोड़ के के ही सुखी और समृद्ध बन जायेंगे, और आपके चाहने वालो को संख्या में भी वृद्धि हो जाएगी, तो आइये जानते है कुछ वास्तु टिप्स जो आपको सुख समृद्धि देने के लिए जरुरी है।

आपके मकान का मुख्य गेट कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए, आप चुम्बकीय कंपास लेकर पता कर सकते है, इसके अलावा यदि आप उस गेट को तोड़ नहीं सकते है, तो अपने मुख्य गेट के ठीक सामने एक शीशा लगाएं, जिसमे देख कर नकारत्मक ऊर्जा खुद ही आपके घर से बाहर चली जाएँ।घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक या ऊँ की फोटो या अपने हाथों से बनाकर लगाएं, इससे भी आपके परिवार में सुख शांति बनी रहती है।घर में पूर्व उत्तर दिशा में पानी का कलश रखें, इसके कारण भी आपके घर में समृद्धि आने में मदद मिलती है।अपने मन को खुश रखने और सुख समृद्धि के लिए अपने ड्राइंग रूम में एक फूलों का गुलदस्ता रखें, और यदि आपके सोने के कमरे में खिड़की है, तो वहां भी फूलों का गुलदस्ता रखें।घर में कभी भी कटीले पौधे और झाड़ियो को न उगाएं, इसके कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।उन फूलों या पौधे को घर में कभी न रखें , जिनमे से दूध मिकलता हो, यह आपके लिए अशुभ होते है।अपने सोने के कमरे में कभी भी जूठे बर्तन रख कर न सोएं, आलस करके यदि आप ऐसा करते है, तो ये आपकी बीमारी और दरिद्रता का कारण बनते है।घर के खिड़की दरवाज़े इस प्रकार के होने चाहिए की सूर्य का प्रकाश अच्छे से और ज्यादा समय के लिए आपके घर में रहें, इसके कारण घर की बिमारियों को दूर भागने में मदद मिलती है।यदि आपके घर में बहुत लड़ाई झगड़े होते है, तो इससे बचने के लिए आपको अपने ड्राइंग रूम में फूलों का गुलदस्ता रखना चाहिए।रसोई घर में मंदिर कभी नहीं बनाना चाहिए।अपने सोने के कमरे में धार्मिक फोटो या कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए, और यदि आप लगाना भी चाहते है तो अन्य फोटो की बजाय आपको ऐसे तस्वीरे लगानी चाहिए, जिसमे प्रकृति अपने अनोखे अनुभव दिखा रही हो, इसके कारण पति पत्नी के बीच झगडे नहीं होते है।बाथरूम के साथ कमरे में कभी भी आपका मंदिर नहीं होना चाहिए।घर में अंदर आते ही कभी भी बाथरूम नहीं होना चाहिए।यदि आपको रात में बुरे सपने आते है, तो ताँबे के लोटा पानी का भर कर, अपने साथ रख कर सोएं।अपने पूजा घर को हमेशा पूर्व उत्तर दिशा में ही बनवाएं, इससे आपके घर में सुख समृद्धि और खुशियां आएँगी।यदि आपके गृहस्थ जीवन में समस्या हो तो रोजाना अपने सोने के कमरे में शुद्ध देसी घी का दीपक जलाना चाहिए।घर में बड़े के सोने का कमरा यदि दक्षिण पश्चिम दिशा में हो तो अच्छा माना जाता है।यदि अपने दुश्मनो से परेशान है, तो उनसे निजात पाने के लिए लोहे के डंडे को अपने बेड के नीचे रखें।सोने के कमरे में कभी भी नसीले पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए, इसके कारण घर में हमेशा लड़ाई झगडे होते है।यदि आप जहाँ रहते है वहां बहुमंजिला ईमारत है, तो आपके मेहमानों का कमर उत्तर या पश्चिम दिशा में सही रहेगा।अपने घर के उत्तर की दिशा में कभी भी लंबे वृक्ष न लगाएं, इसके कारण सूर्य का प्रकास आपके घर में नहीं पहुच पाता है।यदि आपने डिश लगवाया है तो छत पर उसका एंटीना दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए।टीवी या कोई भी ऐसा उपकरण हो तो उसे घर के दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं।आपके घर का आगे का भाग ऊँचा तथा पीछे का भाग नीचा होना चाहिए।घर में तुलसी का पौधा उत्तर पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, इसके अलावा तुलसी के पौधे पर किसी भी तरह की मौली या चुन्नी आदि नहीं चढ़ानी चाहिए,ये उसका अनादर होता है, क्योंकि तुलसी का पौधा अपने आप में ही एक सम्पूर्ण मंदिर माना जाता है।घर में पीले फूलों का पौधा लगाना चाहिए, ये शुभ माना जाता है।आपको अपने बैडरूम में कभी भी पौधे नहीं लगाने चाहिए, यदि आप चाहते है तो आर्टिफिशियल पोधो का इस्तेमाल कर सकती है।इसके साथ गमलो की आकृति नोकदार नहीं होनी चाहिए, और गमलो में पौधे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मिटटी कभी भी शमशान, कब्रिस्तान या कूड़े में से उठा कर नहीं डालनी चाहिए, इसके कारण आपको काफी नुक्सान हो सकता है।घर में कभी भी फल देने वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए,क्योंकि यदि उस पर कम फल हो, या एक वर्ष ज्यादा हो, और उसके बाद कम हो तो इसके कारण भी आपको नुक्सान या परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।घर में तेज खुशबू वाले पौधे कभी नहीं लगाने चाहिए।घर में ऐसे पौधे लगाएं जिन पर पत्ते फूल तेजी से आये, ये आपके अच्छे भाग्य के परिचायक होते है, इसके साथ जब भी आपको लगे ये सुख रहे है, या तो इन्हें बदल देना चाहिए, या फिर इनकी अच्छे से देखभाल करना चाहिए।घर के अंदर या नजदीक कैक्टस या किसी भी प्रकार के कांटे वाले पौधे, और दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए इसके कारण घर के लोग तनावग्रस्त, या चिड़चिड़े होने लगते है, और महिला के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।घर में सीढ़ियां हमेशा विषम गिनती में ही होनी चाहिए, और घर के मुख्य द्वार के सामने कभी भी सीढियां न बनवाएं, और न ही सीढ़ियों के नीचे बाथरूम, मंदिर, रसोइघर, या स्टोर बनाएं, नहीं तो मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, घर की सीढियां हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा में ही बनवाएं, और यदि ऐसा न हो, तो इससे बचने के लिए आप घर में क्लॉकवाईस सीढ़ियों का निर्माण करें।आप यदि अपने मकान के लिए प्लाट लेते है, तो वो हमेशा आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए, और उसकी दीवारे आपस में ९० का कोण बनाती है, ऐसा प्लाट को वास्तु की दृष्टि में  उत्तम माना जाता है।मकान की छत हमेशा साफ़ सुथरी रखनी चाहिए, उस पर किसी भी तरह का टुटा फूटा सामान नहीं रखना चाहिए।अपने सोने वाले पलंग या अन्य सामान को ऐसे रखें की आपका सिर दक्षिण और पैर उत्तर दिशा में हो।अपने घर में शीशे को ऐसी जगह पर न रखें जिसमे सोते समय सोने वाले व्यक्ति का कोई भी अंग प्रतिबिंबित हो, शीशे के लिए घर के उतार स्थान को सही माना गया है।भारी सामान, जैसे अलमारी संदूक आदि के लिए घर की दक्षिण या पूर्व दिशा का चुनाव करें।

तो ये कुछ छोटे छोटे वास्तु टिप्स है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से आपके जीवन में आने वाली परेशानियों से बच सकती है, और अपने जीवन को सुखी बना सकती है, यदि कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखने से आपके जीवन में आने वाली परेशानियों का हल निकाल सकता है, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Share on Google Plus

About shrikant rathod

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment

adsense

The Georgia Straight - News

Contact Form

Name

Email *

Message *

About

http://imgcash6.imageshack.us/img397/4715/youtubelogokr3.png