बाल हो रहे हों सफेद तो अपनाएं ये 7 आसान से घरेलू उपाय
आजकल उम्र से पहले ही बालों का सफेद होना आम बात बनता जा रहा है। यदि आप भी इससे पेरशान हैं तो
हम आपको ऐसा उपाय बता रहे जिससे न केवल आपकी परेशानी दूर होगी वल्कि कुछ ही दिनों बाद बाल काले होना शुरू हो जाएंगे।ये हैं आसान से घरेलू उपाय
1. बाल लंबे समय तक अपनी रंगत न खोएं इसके लिए आप बेझिझक होकर आंवला, शिकाकाई आदि का उपयोग करें। आंवले को न सिर्फ डाइट में शामिल करें बल्कि मेंहदी में मिलाकर या घोल बनाकर बालों की कंडिशनिंग करते रहें। चाहे तो आंवले को बारीक काट लें और गर्म नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं। इससे भी बाल सफेद नहीं होंगे।
2. नैचुरल हेयर डाइ का इस्तेमाल करें जैसे मेंहदी, चायपत्ती का पानी, चुकंदर का रस। इनसे बालों कोजरूरी तत्व भी मिलेंगे और इनका रंग भी बरकराररहेगा।
3. सफेद हुए बालों को फिर से काला करने के लिएरोज नींबू के रस में आंवले का पेस्ट मिलाकर बालों मेंलागाएं। इसे एक घंटे बाद धो लेवें। इससे बालमुलायम और चमकदार बनेंगे और कुछ ही दिनों बादकाले होना शुरू हो जाएंगे।
4. आमला और हिना से बनाया गया हेयर पैक सफेद हो चुके बालों को ढंकने के बहुत काम आता है।
5. पैन में पानी डालें, उसमें 2 चम्मच चाय की पत्ती डाल कर खौलाएं और जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान कर बालों में लगाएं। इसे लगाने के बाद बालों में शैंपू न लगाएं वरना असर खत्म हो जाएगा।
6. नारियल तेल को कडी पत्ता और आमला के साथ गरम करें। इस तेल को लगातार लगाने से बाल मजबूत होगें और उसका पुराना रंग वापस आ जाएगा।
7. आमला हो या उसका पाउडर, दोनों ही बालों को काला करने में मददगार होते हैं। आमला का रस अगर बादाम के तेल में मिक्स कर के बालों में लगाया जाए तो बाल काले होगें।
0 Comments:
Post a Comment