मानसिक स्पष्टता दे जीवन में उल्लास
==========================
“हमारे विचार ही हमें बनाते हैं। हम क्या बनेंगे, हमारे भीतर के विचारों पर निर्भर करता है।”
गौतम बुद्ध
Give mental clarity joy in life
यथार्थ को सही रूप में पढ़ना या समझने की योग्यता ही मानसिक स्पष्टता है। हमारे विचार ही हमारी प्रकृति को सही आकार देता है। साइंस कहता है कि हम अपनी जिन्दगी का अधिकतर वक्त कल्पनाओं की दुनिया में बिता देते हैं और उन्हीं कल्पनाओं के मुताबिक जीवन जीने की कोशिश करते हैं। यानी, हमारी कल्पना ही हमारे जीवन को आगे बढ़ाता है। हमारे अंदर ऊर्जा भरता है।
हालांकि साइंटिफिक रिसर्च के मुताबिक, हमारी 90 फीसदी कल्पनाओं में नकारात्मक विचार होते हैं। हम खुद के बारे में ही नकारात्मक सोचते हैं इसलिए दूसरों को भी नकारात्मक सोच देते हैं। हम अपने भीतर खुशी का आनंद नहीं ले पाते और दुःख व उदासी में अधिक समय तक रहने के कारण, ऐसी ही अवस्था में रहना पसंद करने लग जाते हैं।
विचारों में स्पष्टता का होना बेहद जरूरी है और यही हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा लाती है। स्पष्टता ही जीवन का अध्यात्म है। हम हर क्षण जीते हैं, आगे बढ़ते हैं और फिर स्पष्ट होता है कि हम क्या कर रहे हैं। तब हमें अपने जीवन की दिशाओं का सही ज्ञान होता है।
प्राचीन भारत में इस बात की मान्यता थी कि मानसिक स्पष्टता और मानसिक ढृढ़ता का सीधा संबंध व्यक्ति के खान-पान के अलावा उसके आस-पास के वातावरण और रहने की जगह यानी भवन से होता है। हम जिस स्पेस में रहते हैं, वहां की ऊर्जाओं पर आकाशीय नक्षत्रों का सीधा प्रभाव पड़ता है। यही वजह थी कि ज्ञानवान संत- योगी जंगल या पहाड़ों पर रहा करते थे और एक राजा अपने विशालकाय महलों में।
इस बात का ज्ञान ब्रिटेन के चर्चित प्रधानमंत्री विन्स्टन चर्चिल को भी था। तभी उन्होंने कहा है, हम पहले इमारत को आकार देते हैं, फिर वे हमें आकार देते हैं।
Keep the Temple in North-East Zone of your home
वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमारे भवनों का उत्तर-पूर्व कोना मानसिक स्पष्टता का है। यह दिशा हमें नए विचार और ज्ञान की समझ के साथ मानसिक स्पष्टता देता है। यही वजह है कि प्राचीन वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि इस दिशा में इष्ट देवता की पूजा करने से हम उनसे सीधे जुड़ जाते हैं। यही वजह है कि मंदिर या प्रार्थना घर उत्तर-पूर्व में ही होने चाहिए जो आपको मानसिक स्पष्टता और साधना के साथ ही जीवन की सही दिशा भी देगा।
==================================
0 Comments:
Post a Comment